कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश मे 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद यूपी के बागपत जिले में मलकपुर और गांगनौली गांव में ग्रामीणों ने आपसी रजामंदी से पूरे गांवों को सील कर दिया है

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश मे 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद यूपी के बागपत जिले में मलकपुर और गांगनौली गांव में ग्रामीणों ने आपसी रजामंदी से पूरे गांवों को सील कर दिया है। अगले 19 दिन तक गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ग्रामीण मुनादी के जरिए और फोन पर लोगों को कोरोनवायरस से लड़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।




 



 स्पेशल डेस्क। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश मे 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद गांगनौली व मलकपुर  गांव को ग्रामीणों ने आपसी रज़ामन्दी के बाद सील कर दिया है। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाते हुए गांवों को सेनिटाइज भी किया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना से लडी जा रही लड़ाई में वे अग्रिम भूमिका निभाने को तैयार है।


 


देश के प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की घोषणा की है वे उसका पूर्ण पालन करेंगे और इसी के चलते गांव में आने वाले हर रास्तो को सील कर दिया गया है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को गाँव मे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गांवों के सभी छोर पर पहरा भी दिया जा रहा है। ताकि कोई बाहरी गांव में ना आने पाए।

जरूरत की चीजों को लोगों के द्वार तक पहुँचाने का भी काम किया जा रहा है। मुनादी करा ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंशन के बारे में भी जागरुक किया जा रहा है। साथ ही अन्य गांव के ग्रामीणों, गांव प्रधानों को भी फोन के माध्यम से यही सब करने को प्रेरित किया जा रहा है।